For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड : चलती बाइक पर ट्राला पलटा; छात्र नेता की मौत, साथी गंभीर

09:16 PM Mar 30, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   चलती बाइक पर ट्राला पलटा  छात्र नेता की मौत  साथी गंभीर
सांकेतिक तस्वीर

Udham Singh Nagar /Kichha | यहां हल्द्वानी बाईपास मार्ग पर रेता बजरी से भरा दस टायरा ट्रक चलती बाइक पर पलट गया, इस दर्दनाक हादसे में छात्र नेता की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, जहवारनगर शांतिपुरी निवासी 30 वर्षीय छात्र नेता धन सिंह मेहरा पुत्र जीत सिंह मेहरा अपने साथी पजावा रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 36 वर्षीय इस्लाम पुत्र छुन्नम के साथ शनिवार दोपहर बाइक संख्या UK06AX9125 पर किच्छा से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। करीब 12 बजे हल्द्वानी बाईपास पर शनि मंदिर के पास हल्द्वानी की ओर से आ रहा दस टायरा ट्राला संख्या UK06CB4647 अचानक अनियंत्रित होकर बाइक के उपर पलट गया।

Advertisement

घटना से मौके पर हड़कंप मच गया, आनन-फानन में लोगों ने मौके पर क्रेन मंगवाई। क्रेन की मदद से ट्राले को हटाकर दोनों बाइक सवारों को ट्राले के नीचे से निकाला गया। तब तक छात्र नेता धन सिंह की मौत हो चुकी थी। जबकि इस्लाम गंभीर रूप से घायल था उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, किच्छा विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त किया। छात्र नेता धन सिंह का रूद्रपुर महाविद्यालय की छात्र राजनीति में अच्छा खासा वर्चस्व था।

Advertisement


Advertisement
×