EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand : दो बेटों ने की पिता की हत्या, फिर शव को भी जला दिया

03:11 PM Dec 05, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

Uttarakhand News | रुद्रप्रयाग जिले से हत्या की सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां बेडुला गांव में दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी और सुबह के समय त्रिवेणी घाट पर शव को जलाने लगे। इस बीच लोगों ने शव जलाते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पूरी देह जल चुकी थी।

Advertisement

फिलहाल दोनों बेटों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है। हर कोई घटना से स्तब्ध है। जिस पिता ने पाल पोस कर बड़ा किया उसी को दोनों बेटों ने निर्ममता से मौत की नींद सुला दिया। आखिर दोनों बेटों ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी क्षेत्र में कालीमठ घाटी के बेडुला गांव के दो कलयुगी बेटों, अमित राणा और मनीष राणा ने अपने पिता बलवीर राणा को थमाली से वार कर मार डाला। आसपास के लोगों के मुताबिक बुधवार रात बाप बेटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद बेटों ने अपने पिता को थमाली से वार कर मार डाला।

गुरुवार सुबह दोनों बेटे अपने पिता के शव को लेकर नदी किनारे त्रिवेणी घाट पहुंचे और जला दिया। नदी किनारे धुंआ उठता देखकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे, तो दोनों उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पूरी देह जल चुकी थी। पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटों में से एक मुंबई में नौकरी करता है और तीन दिन पूर्व घर आया था। दोनों का कहना है कि उनका पिता बचपन में उन्हें बहुत बेरहमी से पीटता था, जिस कारण वह पिता को पसंद नहीं करते थे।

Advertisement

 

जमीन के लालच में हैवान बने दो भाई; मां और बहन को जिंदा जलाकर मार डाला

Advertisement

उत्तराखंड : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाइयों की मौत

सर्दियों का सुपरफूड: सिंघाड़ा, औषधीय गुणों से भरपूर

Related News