For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

उत्तराखंड : तालाब में में डूब गए दो युवक, एक का शव बरामद

10:13 AM Aug 06, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   तालाब में में डूब गए दो युवक  एक का शव बरामद
उत्तराखंड : तालाब में में डूब गए दो युवक, एक का शव बरामद
Advertisement

​पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले क्षेत्र कोट ब्लॉक के गिठीछेड़ा झरने वाले तालाब में दो युवकों के डूबने की सूचना है। एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश है। घटना देर रात की बताई जा रही है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवा जिनकी उम्र 18 साल और 21 साल थी वह सोमवार लगभग 02 बजे के करीबन गिठीछेड़ा मैं अपनी बाइक से आये थे। जिसके बाद यह दोनों ही लापता हैं। दोनों युवक के कपड़े और फोन तालाब के किनारे ही रखे हुए मिले।

इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की मदद से एक युवक को बाहर निकाल लिया गया। जिसको घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरो की टीम ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आज फिर से युवक की तलाश शुरू हो चुकी है। यह दोनों युवक खडेथ तल्ला के बताए जा रहे हैं।

Advertisement


×