Uttarakhand : बारात से लौट रहा वाहन खाई में गिरा; चार की मौत, चार गंभीर
Pithoragarh Accident | उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां देर रात एक वाहन लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गया। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत ही गई जबकि चार गंभीर है। वाहन छोलिया नृतकों के एक दल को लेकर बारात से वापस लौट रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर चमाली मार्ग पर एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास सोमवार तड़के छोलिया नृतकों को ले जा रहा वाहन (UK05TA- 2683) लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरा गया।
हादसे की सूचना पर पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव अभियान। वाहन में आठ लोग सवार थे जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर घायल है जिन्हें रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सभी मृतक और घायल डुंगरीरावल गांव के हैं। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार छोलिया नृतकों का एक दल किसी बारात में शामिल होने के बाद रविवार देर रात्रि वाहन से अपने गांव को लौट रहा था। रात्रि लगभग तीन बजे वाहन चमाली के निकट अंडोली नामक स्थान पर असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गया। सोमवार सुबह 5:30 बजे दुर्घटना की सूचना जिला मुख्यालय को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व टीम और 108 एंबुलेंस मौके को रवाना हुई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में पवन कुमार 37 वर्ष पुत्र जगत राम निवासी डुंगरी रावल, अंगद कुमार 30 वर्ष पुत्र जगत राम निवासी डुंगरी रावल, कैलाश राम 42 वर्ष पुत्र शोबन राम निवासी डुंगरी रावल और अजय कुमार 31 वर्ष पुत्र होशियार राम निवासी डुंगरी रावल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों में पवन कुमार और अंगद कुमार सगे भाई हैं।
घायलों में जगदीश प्रसाद 40 वर्ष पुत्र दीवानी राम निवासी डुंगरी रावल, प्रियांशु 18 वर्ष पुत्र सुरेंद्र लाल निवासी रोड़ी पाली, राजेंद्र राम 36 वर्ष पुत्र नारायण राम निवासी डुंगरी रावल और हिमांशु 19 वर्ष पुत्र सुरेंद्र लाल निवासी डुंगरी रावल तहसील पिथौरागढ़ हैं।
संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि छोलिया दल रविवार रात्रि वाहन से अपने गांव को लौट रहा था रात्रि तीन बजे के आसपास वाहन गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर गांव सहित जिले भर में शोक व्याप्त है। मृतक और घायल सभी छोलिया नृतक हैं। इस घटना के बाद से डुंगरी रावल गांव में कोहराम मचा हुआ है।