उत्तराखंड : पेड़ पर चारा काटने चढ़ी महिला की मौत, हाई टेंशन लाइन की चपेट में आई
03:44 PM May 25, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड समाचार | रुद्रप्रयाग जिले से दुःखद हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां घोलतीर में पेड़ पर चारा काटने चढ़ी एक महिला की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शनिवार को घोलतीर निवासी पूजा देवी पत्नी राकेश सिंह जानवरों के लिए चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई थी जहां हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई, इधर फायर स्टेशन रतूड़ा से सूचना मिलने पर उप निरीक्षक भगत सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और पेड़ पर फंसे महिला के शव को नीचे उतारकर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।