EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand : पति के साथ सेल्फी लेते समय खाई में गिरी महिला, मौके पर मौत

10:13 PM Jun 27, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक फोटो
Advertisement

Uttarakhand News | तस्वीरें और सेल्फी लेते समय सावधानी रखनी चाहिए ऐसा अक्सर कहा जाता है, ताजा मामला पिथौरागढ़ जिले के मटेला का हैं जहां एक महिला अपने पति के साथ पहाड़ी पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी, इसी दौरान अनियंत्रित होकर महिला खाई में गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला नजदीक अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आज गुरुवार को पिथौरागढ़ जिले के मटेला क्षेत्रान्तर्गत एक महिला अपने पति के साथ पहाड़ी पर खड़े होकर सेल्फी ले रही थी कि उसी दौरान महिला अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। महिला का पति भी बदहवास हालात में पहाड़ी से नीचे उतर गया लेकिन झाड़ियां अधिक व रास्ता न होने के कारण वह महिला को ढूंढ नहीं पाया और स्वयं भी रास्ता भटक गया।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम के अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह अपनी टीम और आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और खाई में उतरकर महिला तक पहुंचे। महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जिसके शव को SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस को सौंप दिया। साथ ही उक्त महिला के पति राजेंद्र नेगी (41) को भी निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

महिला की पहचान 37 वर्षीय सोनल पायल के रूप में हुई है, वह जे-26 दुर्गा कॉलोनी रुड़की, जलालपुर मुस्त हरिद्वार निवासी थे। महिला सोनल राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल जमराड़ी में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्त थी।

Advertisement

एक साल की मासूम के सिर से उठा मां का साया

जमराड़ी आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट सोनम पायल की एक साल की मासूम बच्ची है। वह अपने पति और नानी, दादी के साथ ऐंचोली में किराए में रहती थी। उनके पति एक प्राइवेट कंपनी में अभियंता पद पर तैनात हैं। उनके पति बाइक लेकर पत्नी को छुट्टी के बाद ऐंचोली लाने के लिए गए थे। दोनों हंसी-खुशी फोटो खीचते-खीचते आ रहे थे। अचानक कमरे में पहुंचने से पहले हादसा हो गया। हादसे के बाद पति बे-सुध अवस्था में हैं।

Advertisement

Related News