For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: उत्तरायणी मेले का पोस्टर विमोचित, टीजर का शुभारंभ

08:28 PM Jan 05, 2025 IST | CNE DESK
बागेश्वर  उत्तरायणी मेले का पोस्टर विमोचित  टीजर का शुभारंभ
Advertisement

✍️ 13 जनवरी को भव्य झांकी के साथ होगा मेले का आगाज

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रविवार को जिला सभागार में उत्तरायणी मेले का पोस्टर विमोचन तथा टीजर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। मेले का शुभारंभ 13 जनवरी को तहसील परिसर से झांकी के साथ होगा। झांकी में विभिन्न स्कूलों के अलावा पारंपरिक पोशाक में सांस्कृतिक दल शामिल होंगे। जिसमें आर्मी बैंड भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य मंच नुमइशखेत में मेले का शुभारंभ समारोह होगा। मेले अवधि में स्कूली बच्चे, स्थानीय कलाकार प्रतिभाग करेंगे व स्टार नाइट भी होगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेले में बैटमिंटन, वालीबाल, दंगल, रैंप शो प्रतियोगिताएं होंगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, हयात सिंह परिहार आदि उपस्थित थे

Advertisement



Advertisement