उत्तरकाशी : शिक्षकों को स्कूल छोड़ने जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त; कुछ घायल, एक गंभीर
12:22 PM Sep 23, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
Uttarkashi News | सोमवार सुबह उत्तरकाशी में शिक्षकों को लेकर जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 10-12 शिक्षक सवार थे। वाहन चिन्यालीसौड़ से गढ़वाल गाड़ जा रहा था। जोकि नागथली छोटी मणि के पास गढ़वाल गाड़ सड़क पर पलट गया। हादसे में सभी शिक्षकों के घायल होने की सूचना है।
वाहन गिरने की सूचना पर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रवाना हुई। पता चला कि ग्राम छोटी मणि नैल के पास चालक देवेंद्र सिंह चौहान स्कूल टीचरों को लेकर जा रहा था। तभी अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य लोग सामान्य बताए जा रहे हैं।