For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

APS Almora के वार्षिक खेल दिवस पर विविध प्रतियोगिताएं

04:53 PM Nov 25, 2023 IST | CNE DESK
aps almora के वार्षिक खेल दिवस पर विविध प्रतियोगिताएं
APS Almora के वार्षिक खेल दिवस पर विविध प्रतियोगिताएं
Advertisement

✒️ ब्रिगेडियर वरुण मलहोत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

📌 विजेताओं को मिले मेडल, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Advertisement

आर्मी पब्लिक स्कूल (APS Almora) के वार्षिक खेल दिवस का आयोजन अल्मोड़ा के आर्मी ग्राउंड में किया गया। विद्यालय के चेयरमैन तथा भारतीय सेना की 99 माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेडियर वरुण मलहोत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Advertisement

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स तथा विद्यालय के चारों सदनों आज़ाद, गांधी, रमन तथा टैगोर के विद्यार्थियों द्वारा मैदान में मार्च पास्ट किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान खेल भावना को बनाए रखने की शपथ ली गई।

इसके बाद ब्रिगेडियर वरुण मलहोत्रा द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी के साथ संयुक्त रूप से खेल मशाल प्रज्वलित की गई। जिसे चारों सदनों के खेल कप्तानों के द्वारा आयोजन स्थल के चारों ओर घुमाने के बाद मैदान के मध्य भाग में स्थापित कर दिया गया।

कार्यक्रम का विधिवत प्रारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा रंगीन गुब्बारे उड़ाकर किया गया। खेल दिवस के दौरान विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं जैसे दौड़, रिले दौड़ आदि के साथ ही सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों जैसे सामूहिक व्यायाम, एयरोबिक्स, सामूहिक योग, जुम्बा नृत्य, गढ़वाली नृत्य तथा पिरामिड आदि की भी मनमोहक प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई।

ज्ञात हो कि आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में गत 21 नवंबर 2023 से ही खेल सप्ताह की शुरुआत कर दी गई थी । खेल सप्ताह के दौरान भी विभिन्न दूरियों की दौड़, भाला क्षेपण, चक्का क्षेपण, गोला क्षेपण, बनाना रेस, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक रूप से किया गया।

APS Almora के वार्षिक खेल दिवस पर विविध प्रतियोगिताएं

प्रतियोगिताओं का रिजल्ट

लंबी कूद में राहुल गुणवन्त कक्षा बारह, गोला क्षेपण में कक्षा ग्यारह के हर्षित रावत, चक्का क्षेपण में कक्षा बारह के सुजल गैड़ा तथा भाला क्षेपण में देवाशीष अधिकारी कक्षा ग्यारह अव्वल स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में कक्षा ग्यारह की कृतिका लटवाल गोला फेंक में तृप्ति बिष्ट चक्का फेंक में प्रथम स्थान पर रहीं।

वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं बालक वर्ग हेतु 100 मीटर की दौड़ में नैन सिंह कक्षा 9 प्रथम, आदित्य राठौर कक्षा 12 द्वितीय तथा कमल बिष्ट कक्षा 10 तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में क्रमश: सौम्या ठाकुर कक्षा 8, दीक्षा जोशी कक्षा 6 तथा शिवानी बिष्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।

रमन सदन सर्वश्रेष्ठ घोषित

विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राहुल गुणवंत कक्षा 12, कशिश चम्याल कक्षा 10 तथा हिमांशु रावत कक्षा 8 को चैम्पियन ट्रॉफी से नवाजा गया। रमन सदन को सत्र 2023-24 सर्वश्रेष्ठ सदन घोषित किया गया।

खेल सप्ताह तथा वार्षिक खेल दिवस के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस आयोजन के अवसर पर विद्यालय (APS Almora) के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न समयों पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही शैक्षणिक क्षेत्र में भी विद्यार्थियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन अध्यापकों के सतत प्रयासों का ही परिणाम है।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर मलहोत्रा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमें खेल के मैदान पर बाधाओं का सामना करना पड़ता है लेकिन हम उन सब से लड़कर आगे बढ़ते रहते हैं। उसी प्रकार हमें अपने जीवन में भी आगे बढ़ना चाहिए। आयोजन के दौरान सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों सहित उपस्थित अभिभावकों व दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

नैनीताल : मेजर राजेश अधिकारी के नाम से जाना जाएगा कुमाऊं विवि का केंद्रीय पुस्तकालय

Advertisement


Advertisement
×