EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: बाड़ी गांव के वीरेश्वर ने किया नाम रोशन, भारतीय सेना में अफसर बने

06:42 PM Jun 09, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ लगन व देश सेवा के जज्बे से मिली सफलता, आईएमए देहरादून से पास आउट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के द्वाराहाट ब्लाक अंतर्गत ग्राम बाड़ी के मूल निवासी एवं होनहार वीरेश्वर गोस्वामी ने अपने गांव समेत पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। गत शनिवार को आईएमए देहरादून से पास आउट कर लिया है और मेहनत, लगन व देश सेवा के जज्बे के चलते सफलता प्राप्त कर वह भारतीय सेना में अफसर बने हैं।

Advertisement

वीरेश्वर के पिता प्रमोद गोस्वामी अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी माता सरस्वती गोस्वामी राजकीय प्राथमिक विद्यालय वल्सा (हवालबाग—अल्मोड़ा) में प्रधानाध्यापिका हैं। जो मूल रुप से अल्मोड़ा जनपद के बग्वालीपोखर क्षेत्र के ग्राम बाड़ी के निवासी हैं और वर्तमान में पाण्डेखोला अल्मोड़ा में रहते हैं। वीरेश्वर के बड़े भाई अनिरुद्ध गोस्वामी मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। वीरेश्वर गोस्वामी बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उन्होंने आठवीं तक की शिक्षाा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से ली, जबकि इसके बाद इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में की और ग्राफिक एरा देहरादून से अंग्रेजी विषय के साथ बीए आनर्स किया। स्नातक में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी में कांस्य पदक जीता।

मेहनत व लगन के साथ वीरेश्वर का 18 महीने पूर्व सीडीएस में चयन हुआ। उनकी अखिल भारतीय स्तर पर 11वीं रैंक रही। उन्होंने जनवरी 2023 में आइएमए देहरादून में ज्वाइन किया और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट हो गए हैं। वह सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं और उन्हें 5 आसाम रेजीमेंट (Commissioned in 5 Assam regiment) मिला हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से उनके माता—पिता बेहद गदगद हैं और क्षेत्र के लोगों समेत तमाम चित—परिचितों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Advertisement

Related News