बागेश्वर: गलत पाए गए 84 लोगों का सत्यापन, चालानी कार्यवाही
✍️ 06 मकान मालिकों का 10—10 हजार रुपये का चालान कटा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद में पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन का अभियान जारी रखा गया है। पुलिस ने 171 लोगों का सत्यापन किया, किंतु इनमें से 84 व्यक्तियों के सत्यापन गलत मिले, जिनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई है। दूसरी ओर 6 मकान मालिकों का 10-10 हजार रुपये के चालान किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर आर धोड़के ने बताया कि जनपद के सभी थाना चौकी प्रभारियों को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए है। साथ ही वाहनों की चैकिंग व नशे के खिलाफ अभियान चलाने को भी निर्देशित किया है। जिसके तहत जनपद में 172 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जबकि 84 व्यक्तियों के गलत सत्यापन पाए जाने पर उनका पुलिस एक्ट में चालान किया गया। उन्होंने बताया कि 6 मकान मालिकों के खिलाफ बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 10-10 हजार का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान में और गति लायी जाएगी। विना डीएल व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।