EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रानीखेत: परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं को परखने महाविद्यालय पहुंचे कुलपति

09:07 PM May 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ परीक्षा के विषय में जानकारी ली, जरुरी निर्देश दिए
✍️ कक्षों में जाकर परीक्षा संचालन का निरीक्षण किया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत पहुंचे और उन्होंने संचालित परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को परखा। साथ परीक्षा के संचालन का निरीक्षण किया।

Advertisement

कुलपति प्रो. बिष्ट ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा की व्यवस्थाओं के संबंध में परीक्षा प्रभारी एवं कक्ष निरीक्षकों को जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा प्रपत्रों के रखरखाव, परीक्षा कक्ष में विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य पुष्पेश पांडे ने उन्हें महाविद्यालय के शैक्षिक कार्यों एवं शोध कार्यों के साथ संरचनात्मक स्थितियों की जानकारी दी। कुलपति ने निरीक्षण के दौरान शोध एवं अकेडमिक कार्यों को बढ़ावा देने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने प्राचार्य से परीक्षाफल संबंधी समस्याओं के बारे में पूछा और कहा कि परीक्षा संबंधी दिक्कतों को दुरुस्त किया जा रहा है। शोध कार्यों को प्रोत्साहन देने पर जोर देते हुए कहा कि इससे संस्थान को नई पहचान मिलेगी और शोध कार्य से शोध क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।

Advertisement

साथ ही महाविद्यालय में टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, जीआईएस, बीकॉम ऑनर्स जैसे विषयों को संचालित करने के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने की बात कही, ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण विषयों के संचालन से विद्यार्थियों को शीघ्र रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रो. बिष्ट ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. बलवंत भट्ट, डॉ. मेहीराज सिंह, डॉ. वीके बिष्ट, डॉ. जेएस रावत, डॉ. निहारिका, डॉ. रोहित जोशी के साथ विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. ललित जोशी सहित महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News