Video : पैराफिट से टकराई अल्मोड़ा आ रही कार, पति-पत्नी और बेटा घायल
सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। यदि आप पहाड़ घूमने आ रहे हैं तो सावधानी से चलिए। पर्वतीय मार्गों पर जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर फ्रॉक कैंप के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार पैराफिट से टकराई थी। इसमें तीन लोग घायल हैं। यह कार हल्द्वानी होते हुए अल्मोड़ा को आ रही थी।
चालक को नींद, कार पैराफिट से टकराई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को खैरना गरमपानी क्षेत्र अंतर्गत फ्रॉग कैंप के पास यह हादसा हुआ। कार संख्या यूके 03 6332 दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया जा रहा है कि सुजीत चंद्र (48 साल) पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र जौहरी निवासी चाणक्यपुरी थाना प्रेमनगर जिला बरेली कार चला रहे थे। अचानक उन्हें नींद की झपकी आ गई। जिस कारण कार पैराफिट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सुजीत के अलावा उनकी कार में सवार पत्नी गरिमा सक्सेना उम्र 44 वर्ष बेटा सार्थक जौहरी उम्र 18 वर्ष भी घायल हो गए।
मौके पर खैरना पुलिस ने किया घायलों का रेस्क्यू
इधर सूचना पाकर मौके पर खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार दल-बल के साथ पहुंच गए। उनके नेतृत्व में चौकी पुलिस टीम के साथ तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया। तीनों घायलों को प्राइवेट वाहन से गरमपानी अस्पताल भेजा लाया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की स्थिति अब सामान्य है। मौके पर वाहन को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू कर दिया गया है।
पहाड़ आने वालों से गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतने की अपील
पूछताछ में चालक सुजीत चंद्र ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बरेली से अल्मोड़ा को जा रहे थे। नींद की झपकी आने से कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इधर पुलिस प्रशासन ने पहाड़ आने वाले यात्रियों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है। खास तौर पर मानसून सीजन में सड़क में जल भराव भी रहता है। अतएव सुरक्षित सफर करना जरूरी है।
शराब में झूमते ओवर स्पीड वाहन दौड़ाया और लोगों को दीं गालियां