For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: गुलदार की दस्तक का वीडियो वायरल, दहशत में लोग

08:52 PM Mar 02, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  गुलदार की दस्तक का वीडियो वायरल  दहशत में लोग
सांकेतिक फोटो
Advertisement

✍🏻 आधा घंटा आंगन में विचरण करता दिखा गुलदार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला मुख्यालय के नुमाइशखेत मैदान के निकट घर के आंगन में एक गुलदार दिखाई देने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें गुलदार करीब आधे घंटे तक आंगन में चहलकदमी करता दिखाई दे रहा है। वहीं कुछ देर वह बेखौफ दीवार पर खड़ा दिखाई दिया। बाजार से सटे इस क्षेत्र में गुलदार के विचरण की भनक से लोगों में भय पैदा हो गया है।

वायरल वीडियो देखने के बाद बागेश्वर नगर में लोग दहशत में हैं। लोगों ने वन विभाग से नगर में पिंजड़ा लगाने की मांग की है। मांग करने वालों में हरीा पांडे, हेम पांडे, नीरज उपाध्याय, जीवन साह आदि शामिल हैं। इधर वन क्षेत्राधिकारी एसएस करायत ने कहा कि उन्हें गुलदार दिखाई देने की कोई जानकारी नहीं है। फिर भी वन कर्मियों को गश्त के लिए भेज दिया जाएगा।

Advertisement


Advertisement