For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: विजिलेंस टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

09:32 PM Oct 19, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  विजिलेंस टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा
Advertisement


✍️ जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए ले रहा था रिश्वत, गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विजिलेंस टीम ने तहसील काफलीगैर में तैनात पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा को पटवारी चौकी से रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पटवारी को नंदीगांव तहसील काफलीगैर जनपद बागेश्वर से 1000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर 1064 पर शिकायत अंकित करायी थी। उन्होंने शिकायत में बताया था कि उसके द्वारा अपनी गांव की जमीन की दाखिल खारिज करवाने के लिए आवेदन किया था। जिसके एवज में पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा आयु 48 वर्ष पुत्र स्व० श्री हीरा सिंह बोरा मूल निवासी ग्राम थान डंगोली पोस्ट थान डंगोली थाना बैजनाथ तहसील गरूड़ जनपद बागेश्वर हाल पटवारी पट्टी नंदीगांव तहसील काफलीगैर जनपद बागेश्वर द्वारा 2 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी शिकायतकर्ता से 1 हजार रूपया पूर्व में ही ले चुका था तथा शेष 1 हजार रुपये की मांग कर रहा था। उक्त शिकायत जाँच से प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर विजिलेंस के अनिल सिंह मनराल द्वारा तत्काल निरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा को आज कठफुड़छिना में किराये के पटवारी कार्यालय से शिकायतकर्ता से एक हजार की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गित प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Advertisement


Advertisement
×