For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: ठाठ गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

08:11 PM Dec 09, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  ठाठ गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
Advertisement

👉 केंद्र की प्रमुख डेढ़ दर्जन योजनाओं से रूबरू हुए ग्रामीण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिले के विकासखंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत ठाठ पहुंची, जहां पर ग्रामीणों को केंद्र सरकार की 17 प्रमुख योजनाओं से रूबरू कराया गया। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पात्र लोगों के चिन्हीकरण के लिए प्रपत्र जुटाए।

Advertisement

कार्यक्रम के तहत विकासखंड लमगड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से किए गए संवाद एवं संबोधन को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने वर्चुअल माध्यम से सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी की संज्ञा देते हुए लोगों का आह्वान किया कि यह गाड़ी जरूरतमंदों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए चलाई गई है और इसका अधिकाधिक लोग लाभ उठाएं। इस दौरान ग्राम पंचायत ठाठ की 05 महिलाओं को पूर्ति विभाग के माध्यम से उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए।

कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड्वाल, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, खंड विकास अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा संकल्प यात्रा के तहत ही ताकुला विकासखंड के बैग़निया ग्राम पंचायत के लोगों व क्षेत्र के कई गांवों के जनप्रतिनिधियों समेत ब्लाक व ज़िला स्तरीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधे संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान राष्ट्रीय कृषि और विकास बैंक (नाबार्ड ) के ज़िला विकास प्रबंधक गिरीश चंद्र पंत मौजूद रहे। अल्मोड़ा ज़िला सहकारी बैंक सोमेश्वर के शाखा प्रबंधक सुनील वर्मा ने अपने बैंक से चल रही विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया।

Advertisement



×