बागेश्वर: ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बल्ली से लटका मिला शव
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद के तहसील कांडा क्षेत्रांतर्गत भंतोला गांव में एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। उसका शव घर के अंदर बल्ली में लटका मिला। परिजनों की सूचना पर कांडा पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। जिला मुख्यालय में शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंतोला निवासी गणेश राम पुत्र स्वर्गीय बच्ची राम उम्र 55 वर्ष का शव घर के अंदर की बल्ली पर लटका मिला। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। देर शाम पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के परिवार में पत्नी और तीन पुत्र हैं। तीनों पुत्र बाहर नौकरी करते हैं। इन दिनों दो बेटे घर आए हैं। मामले में किसी ने भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। प्रथम द्रष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।