EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे ओखलकांडा मल्ला के ग्रामीण

07:35 PM Jul 21, 2024 IST | CNE DESK
भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे ओखलकांडा मल्ला के ग्रामीण
Advertisement

कोई विभाग, अधिकारी नहीं कर रहा समस्या का निस्तारण

डेढ़ किमी दूर से ढोकर लाना पड़ रहा पानी

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। ग्राम ओखलकांडा मल्ला के ग्रामीण विगत कई दिनों से भीषण पेयजल संकट झेल रहे हैं। पानी के लिए लोगों को लगभग 1.30 किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। हैरानी की बात है कि तमाम जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार अनुनय—विनय करने के बावजूद समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि ग्राम ओखलकांडा मल्ला में करीब 60—70 परिवार पानी का भीषण संकट गत दो जुलाई से झेल रहे हैं। स्थानीय निवासी पूरन चंद्र नैनवाल ने बताया कि पानी के संकट का निवारण करने के लिए ग्रामीण अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा है।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि फोन पर विभागीय अधिकारी हर बार टालमटोली करते हैं अथवा झूठी आश्वासन देते रहते हैं। जल संस्था के अलावा जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में भी मामले की जानकारी दी गई है। फिर भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की जा रही है। वै​कल्पिक व्यवस्था के तहत ग्रामीण डेढ़ किमी दूर से पानी ढोकर ला रहे हैं।

 

Advertisement

Related News