भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे ओखलकांडा मल्ला के ग्रामीण
कोई विभाग, अधिकारी नहीं कर रहा समस्या का निस्तारण
डेढ़ किमी दूर से ढोकर लाना पड़ रहा पानी
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। ग्राम ओखलकांडा मल्ला के ग्रामीण विगत कई दिनों से भीषण पेयजल संकट झेल रहे हैं। पानी के लिए लोगों को लगभग 1.30 किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। हैरानी की बात है कि तमाम जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार अनुनय—विनय करने के बावजूद समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम ओखलकांडा मल्ला में करीब 60—70 परिवार पानी का भीषण संकट गत दो जुलाई से झेल रहे हैं। स्थानीय निवासी पूरन चंद्र नैनवाल ने बताया कि पानी के संकट का निवारण करने के लिए ग्रामीण अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। इसके बावजूद कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि फोन पर विभागीय अधिकारी हर बार टालमटोली करते हैं अथवा झूठी आश्वासन देते रहते हैं। जल संस्था के अलावा जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में भी मामले की जानकारी दी गई है। फिर भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की जा रही है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ग्रामीण डेढ़ किमी दूर से पानी ढोकर ला रहे हैं।