For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: सनगाड़ के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

05:39 PM Dec 04, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  सनगाड़ के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

✍️ शिक्षकों के अभाव 70 बच्चों का जीवन अंधकारमय, चिंतित हुए ग्रामीण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर सनगाड़ के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। शिक्षकों के अभाव में 70 बच्चों का जीवन अंधकारमय बना हुआ है। इस पर ग्रामीणों ने गहरी चिंता जताई है। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

Advertisement

ग्रामीण बुधवार को वाहनों में बैठकर 70 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनका विद्यालय जिले का अति दुर्गम विद्यालयों में एक है। यहां की भौगोलिक परिस्थति भी विषम है। 15 किमी दूरी तक कोई इंटर कॉलेज नहीं है। बास्ती, द्वारी, सनगाड़ तथा बैकोड़ी क्षेत्र का यह एकमात्र इंटर कॉलेज है। यहां एलटी में विज्ञान विषय के अलावा इंटर में अर्थशास्त्र व संस्कृत विषय के प्रवक्ता नहीं है। वर्तमान में विद्यालय प्रधाचार्य विहीन चल रहा है। शिक्षकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अधिकतर गरीब घरों के बच्चे यहां अध्ययनरत हैं। शिक्षकों के लिए उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग से कह दिया है, लेकिन उनकी मांगों को आज तक नहीं माना गया है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या को देखते हुए शिक्षकों की जल्द तैनाती की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मांग करने वालों में देवेंद्र महर, केदार महर, मोहन सिंह, चंदन सिंह, मान सिंह, हीरा सिंह, दरपान सिंह, नंदन सिंह, तारा सिंह, बलवंत सिंह, रेखा देवी, कमला देवी आदि मौजूद रहे।

Advertisement


Advertisement
×