गरुड़: गांव में बीयर बार खुलने के खिलाफ ग्रामीण, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील अंतर्गत राजस्व गांव द्यौरड़ा में बीयर बार खोलने की प्रक्रिया चलने से क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई निरस्त करने की मांग की है।
क्षेत्र के लोग गुरुवार को एसडीएम जितेंद्र वर्मा से मिले। उन्होंने उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राजस्व गांव द्यौरड़ा में वीयर वार व वाइनशॉप के लाइसेंस की प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जहां वीयरवार के लिए आवेदन किया है वहां से गांव का मुख्य मार्ग है। महिलाओं तथा बच्चों के स्कूल जाने का आम रास्ता है। लोकसभा, विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग बूथ भी है। इस क्षेत्र में लोगों के मंदिर परिसर भी है। उन्होंने लाइसेंस प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की है। मांग करने वालों में गिरीश कोरंगा, मंजू पंत, हेमा पंत, सीमा पांडे, जानकी देवी, मंजू देवी आदि मौजूद रहे।