हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी के नए उप संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार होंगे। उनका तबादला रुद्रपुर से हल्द्वानी के लिए हुआ है। इससे पूर्व इस पद पर विमल पांडे तैनात थे। जिनका तबादला काशीपुर हो गया है। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि अधिकारियों ने नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग ले ली है।
विपिन कुमार होंगे एआरटीओ हल्द्वानी
हल्द्वानी समाचार | हल्द्वानी के नए उप संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार होंगे। उनका तबादला रुद्रपुर से हल्द्वानी के लिए हुआ है। इससे पूर्व…