For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Viral Video : सड़क पर दौड़ा रहे स्कूटी, फुटरेस्ट पर खड़ा कर रखा मासूम

01:14 PM Apr 18, 2024 IST | CNE DESK
viral video   सड़क पर दौड़ा रहे स्कूटी  फुटरेस्ट पर खड़ा कर रखा मासूम
Viral Video : सड़क पर दौड़ा रहे स्कूटी, फुटरेस्ट पर खड़ा कर रखा मासूम
🔥 वीडियो देख भड़के लोग, कहा कैसे बेवकूफ मां—बाप हैं यह

CNE DESK / Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया में एक VIDEO खूब Viral हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर एक स्कूटी दौड़ रही है और स्कूटी पर साइड में पांव रखने की जगह फुटरेस्ट पर एक मासूम बच्चे को खड़ा किया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूटी बच्चे का पिता चला रहा है, जबकि पीछे उसकी पत्नी बैठी हुई है। बच्चे को जिस तरह से स्कूटी में खड़ा किया गया है, वह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

Viral video
Viral video

बता दें कि यह वीडियो बेंगलुरु का है। वायरल वीडियो की काफी चर्चा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स स्कूटी चला रहा है और पीछे बैठी महिला एक करीब 4 से 5 साल के बच्चे को साइड के फुटरेस्ट पर खड़ा करके ले जा रही है।

Advertisement

वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं। लोगों का कहना है कि मां—बाप की इस तरह की गलती जानलेवा हो सकती है। बच्चा न केवल बेहद असुरक्षित ढंग से खड़ा है, बल्कि इससे स्कूटी का बैलेंस भी बिगड़ सकता है। जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

लोग कह रहे हैं कि फुटरेस्ट पर एक तरफ अधिक वजन है। अतएव आसानी से स्कूटी डिस्बैलेंस हो सकती है। इसके अलावा अगर बच्चा किसी कारण लड़खड़ाया तो स्कूटी का गिरना भी तय है।

यहां देखें Viral Video

Advertisement


Tags :
Advertisement
×