For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Viral Video : वरमाला से चोर ने खींचे नोट, फिल्मी स्टाइल टूट पड़ा दूल्हा

04:09 PM Nov 25, 2024 IST | Deepak Manral
viral video   वरमाला से चोर ने खींचे नोट  फिल्मी स्टाइल टूट पड़ा दूल्हा
वायरल वीडियो : दूल्हे की वरमाला से चोर ने खींचे नोट, फिल्मी स्टाइल टूट पड़ा दूल्हा

चोर को पकड़ने चलते पिकअप से लटक गया दूल्हा

सीएनई डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दूल्हे ने गजब का साहस दिखाते हुए एक चोर को चलते पिकअप में घुसकर पकड़ लिया। उसका यह बहादुरी भरा कारनामा इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल यह चोर शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की जयमाला से नोट खींचकर भाग निकला था। घटना घुड़चढ़ी के बाद हुई। जिसके बाद चोर एक पिकअप से लटककर भागने लगा। इस पर दूल्हे को गुस्सा आ गया और वह शादी की रस्मों को बीच में ही छोड़कर उचक्के के पीछे दौड़ पड़ा। दूल्हा चलते वाहन से खुद भी लटक गया। इसके बाद फिल्मी स्टाइल में खिड़की से अंदर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।

Advertisement

Viral Video

पिकअपन से भाग रहा था चोर, दूल्हे ने धर दबोचा

दूल्हे के पीछे अपने—अपने वाहनों से आ रहे लोगों ने फिर इस उच्चके की तबियत से पिटाई की। हालांकि बाद में माफी मांगने पर चोर को छोड़ दिया गया। यह मामला मेरठ के डुंगरावली गांव का बताया जा रहा है। 23 नवंबर को यहां एक युवक की शादी थी। घुड़चढ़ी होने के बाद वह मंदिर में पूजा करने जा रहा था। उसी वक्त एक युवक दूल्हे की पैसे की माला से नोट खींचकर उचक्का भाग निकला और पिकअप की खिड़की पर लटक गया।

यह सब देख गुस्साया दूल्हा भी फिल्मी हीरो की तरह वाहन पर लटक गया। फिर वह खिड़की सहारे अंदर घुसा और वाहन भी रुकवा लिया। दूल्हा चोर को वाहन से बाहर सड़क पर खींच लाया। तभी पीछे से आए दूल्हे के परिवार के तमाम लोगों ने चोर की पिटाई की। बाद में बड़े बुजुर्गों के समझाने पर आरोपी को छोड़ दिया गया। इधर इस मामले में एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि फिलहला इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Advertisement


Advertisement
×