EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ाः जाति-धर्म पर नहीं मुद्दों के आधार पर वोट करें-विनीत

05:54 PM Jan 25, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ
👉 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी खाई कसम

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है कि हमें सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जाति व धर्म के आधार पर वोट नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर वोट करें। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता ही जागरूक सरकार का गठन करते हैं।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं पहली बार मतदाता बन रहे युवाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक एवं भाषण के माध्यम से मतदान का महत्व बताया। वहीं मतदाता शपथ पर हस्ताक्षर कर सभी ने मतदान के प्रति उत्साह दिखाया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप आकांक्षा कोंडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी, प्रिंसिपल जीआईसी नंदन सिंह बिष्ट, सदस्य स्वीप कार्यक्रम गिरीश मल्होत्रा, स्वीप समन्वयक विनोद राठौर सहित अन्य मौजूद थे।
पुलिस कार्मिकों ने भी ली शपथ

Advertisement

अल्मोड़ाः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी। इस मौके पर सीओ विमल प्रसाद ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा व सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर ने फायर स्टेशन अल्मोड़ा में यह शपथ दिलाई। इनके अलावा जनपद के समस्त थानों व चौकियों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गयी।

Advertisement

Related News