चंपावत उपचुनाव की सुंदर तस्वीर - मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत
चंपावत। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार सुबह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। सुबह 11 बजे तक 33.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशि मैदान में है।
सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान
मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया था। उपचुनाव में सीएम धामी के प्रत्याशी होने के चलते मतदाताओं में चुनाव को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। कुछ बूथों पर मतदाताओं की सुबह से ही खासी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी, वहीं कुछ बूथों पर मतदाता धीरे-धीरे पहुंच रहे थे। सुबह 11 बजे तक 33.96 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत
इसी उपचुनाव में एक सुन्दर तस्वीर सामने आ रही है, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित सखी बूथ पर पारंपरिक परिधान से सजी धजी छात्राएं मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत कर रही हैं। तस्वीर सभी को एक खास सन्देश दे रही है, कि सभी अपने मत का प्रयोग करे। तो वहीं टनकपुर व बनबसा में भी वोटर अच्छी खासी संख्या में घरों से निकल रहे हैं।
इधर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सभी बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जीआईसी चम्पावत स्थित बूथ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी व सपा समर्थित उम्मीदवार मनोज भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट ने जीआईसी चम्पावत स्थित बूथ पर वोट डाला।
स्टोरी – व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर