11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग, 11 बजे तक 26.67% मतदान, प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में किया मतदान
नई दिल्ली | 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। यह शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 26.67% वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 32.82%, महाराष्ट्र में सबसे कम 18.18% वोटिंग हुई। बिहार में वोटिंग के दौरान हार्ट अटैक से दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थक के बीच झड़प हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा जैकेट पहने हुए थे। वहीं अमित शाह सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ भगवा रंग का गमछा लिए हुए थे। PM मोदी कार से उतरने के बाद अमित शाह के साथ पैदल ही लोगों का अभिवादन करते हुए बूथ तक पहुंचे और मतदान किया। वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री ने बच्चों के हाथ पर ऑटोग्राफ दिया। लोगों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं। एक बच्ची को गोद में लेकर हवा में उछाला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वोटिंग की अपील की। साथ ही गर्मी को देखते हुए खूब सारा पानी पीने को कहा।
लोकतंत्र में मतदान सामान्य दान नहीं: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती सहित विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए पोस्ट किया, “तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।”
गौरतलब है कि आज तीसरे चरण के मतदान के साथ ही 543 संसदीय सीटों में से 283 यानि की आधी से अधिक सीटों पर मतदान खत्म हो जाएगा। इससे पहले सूरत सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को निर्विरोध जीत हासिल हुई है। चुनाव आयोग ने क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया था और इसके बाद चुनावी मैदान में उतरे अन्य उम्मीदारों ने अपना नाम वापस ले लिया था।
11 बजे तक का वोटर टर्नआउट
असम - 27.34%
बिहार- 24.41%
छत्तीसगढ़- 29.90%
दादर नगर हवेली अंडमान और दीव- 24.69%
गोवा- 30.94%
गुजरात- 24.35%
कर्नाटक- 24.48%
मध्य प्रदेश- 30.21%
महाराष्ट्र- 18.18%
उत्तर प्रदेश- 26.12%
पश्चिम बंगाल- 32.82%