पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर इतने प्रतिशत हुआ मतदान, पढ़ें अपडेट
07:01 PM Apr 19, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
देहरादून | उत्तराखंड में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया है, शाम 5 बजे तक 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा सीट की बात करे तो नैनीताल-उधमसिंह नगर में 59.36%, अल्मोड़ा में 44.43%, पौड़ी गढ़वाल में 48.79%, हरिद्वार में 59.01%, टिहरी गढ़वाल में 51.01% मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत के मामले में नैनीताल-उधमसिंह नगर आगे रहा।
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट में आने वाली हर विधानसभा का मतदान प्रतिशत जानें
कर्णप्रयाग में 50.40%
केदारनाथ में 55.18%
कोटद्वार में 58.50%
चौबट्टाखाल में 40.25%
थराली में 46.30%
देवप्रयाग में 37.60%
नरेन्द्र नगर में 45%
पौड़ी में 40.02%
बद्रीनाथ में 51.50%
यमकेश्वर में 41.50%
रामनगर में 60.82%
रुद्रप्रयाग में 53.02%
लैंसडाउन में 39.10%
श्रीनगर में 53%