For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

सौनी में पेयजल समस्या को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी

04:46 PM May 26, 2024 IST | CNE DESK
सौनी में पेयजल समस्या को लेकर आमरण अनशन की चेतावनी
आमरण अनशन की चेतावनी
Advertisement

✒️ अंकिता ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को सौंपा ज्ञापन

✍️ सालों पहले लगे कनेक्शन, पानी नसीब नहीं

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। विकासखंड ताड़ीखेत के ग्राम सौनी में व्याप्त भीषण पेयजल संकट के​ निवारण की मांग को लेकर समाजसेवी अंकिता पडलिया पंत ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। उन्होंने इसके लिए प्रशासन को केवल तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।

अंकिता पडलिया पंत ने तहसीलदार के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम सौनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना कुछ साल पहले बनाई गई थी। उसमें आज तक कुछ ही पेयजल कनेक्शनों में 10 से 15 दिन बाद पानी आता है।

Advertisement
Advertisement

वहीं, 15—20 परिवार तो ऐसे हैं​ जिन्हें आज की तारीख तक इन कनेक्शनों से पानी ही उपलब्ध नहीं हो पाया है। समस्या को लेकर वह कई बार कार्यालय में पत्राचार कर चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंकिता ने चेतावनी दी कि य​दि तीन दिन के भीतर समस्या को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वह संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर से आमरण अनशन पर बैठ जायेगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन—प्रशासन की होगी। ज्ञापन में नगर महिला कांग्रेस रानीखेत की नगर अध्यक्ष नेहा साह के भी हस्ताक्षर हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now