एनआई एक्ट (NI Act) का लंबे समय से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार
📌 सल्ट पुलिस ने की कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस ने डूंगरा निवासी एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वह एनआई एक्ट से संबंधित वारंटी है, जो लंबे समय से फरार था।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत-प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है। सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में सल्ट पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।
न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या-619/2021, धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वारंटी रामकिशन पुत्र चिंतामणि, निवासी डूंगरा, सल्ट अल्मोड़ा, जो काफी समय से फरार चल रहा था। उक्त को गत दिवस दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट व हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र शामिल रहे।