EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

जवाहर नवोदय में पानी का हाहाकार, ठप चल रही पेयजल आपूर्ति

12:27 PM Aug 15, 2024 IST | CNE DESK
जवाहर नवोदय में पानी का हाहाकार, ठप चल रही पेयजल आपूर्ति
Advertisement

एक लाख मासिक बिल भुगतान, पर सुनवाई कुछ नहीं

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। जवाहर नवोदय विद्यालय में विगत 13 अगस्त से पानी आपूर्ति पूरी तरह बाधित है, जिससे यहां अध्यनरत तमाम विद्यार्थियों व स्टॉफ को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यालय के प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय ने जारी बयान में बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों से भी उनकी इस संबंध में वार्ता हुई। तब उनहें विश्वास दिलाया गया था कि 14 अगस्त, 2024 तक समस्या का निस्तारण हो जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। विद्यालय में पानी की सप्लाई कोसी नदी से होती है। पेयजल आपूर्ति के लिए विद्यालय एक लाख रुपये महीने पेयजल बिल का भुगतान कर रहा है। इसके बावजूद यहां पानी की इतनी भीषण समस्या से जूझना पड़ रहा है।

Advertisement

इधर विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाई—वोल्टेज के चलते वह पंप चालू नहीं कर पा रहे हैं। पंप को 420 वोल्ट की जरूरत है, लेकिन 480 वोल्ट की सप्लाई हो रही है। विद्युत विभाग से वार्ता कर जल्द ही समस्या के निस्तारण का प्रयास किया जायेगा। ज्ञात रहे कि जवाहर नवोदय में 500 से अधिक विद्यार्थी व सौ से अधिक स्टॉफ कार्यरत है। जिन्हें इस पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

Related News