बागेश्वरः जल महकमे के कर्मचारियों ने दिया धरना
👉 पेयजल निगम व जल संस्थान का एका व राजकीयकरण करने की मांग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः उत्तराखंड पेयजल निगम और उत्तराखंड जल संस्थान का एकीकरण, राजकीयकरण की मांग जारी है। कर्मचारियों ने सोमवार को भी दो घंटे का धरना दिया। मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
जल निगम, जलसंस्थान संयुक्त मोर्चा ने जल निगम कार्यालय पर धरना दिया। अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त समन्वयक मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश सिंह राणा ने कहा कि पेयजल निगम और जलसंस्थान का एकीकरण नहीं हो सका है। यह मांग लंबे समय से शासन स्तर पर विचाराधीन है, जबकि देश के लगभग 24 राज्यों में पेयजल और सीवरेज व्यवस्था के लिए राजकीय एकीकृत विभाग स्थापित हैं, जबकि उत्तराखंड में पेयजल की बहुल व्यवस्था होने के कारण जहां एक ओर विभागों में आपसी सामंजस्य का अभाव है। इस दौरान विपिन कुमार, बिशन सिंह रौतेला, जय शंकर सिंह, चंदन दानू, नरेंद्र धामी, मनोज, चंद्रप्रकाश, दरपान सिंह मेहरा, जगदीश पांडेय आदि उपस्थित थे।