बागेश्वर: सरयू नदी में छलांग लगा रहे युवक को जल पुलिस ने बचा लिया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बेरीनाग धरमघर क्षेत्र के निवासी एक युवक ने सरयू नदी में छलांग लगाने का प्रयास किया, लेकिन यहां तैनात जल पुलिस ने उसे कूदने से बचा लिया। पुलिस से छुड़ाकर दोबारा कूदने का प्रयास किया, किंतु पुलिस के साथ आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। बाद में परिजनों को बुलाकार उसे परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
24 वर्षीय युवक बागेश्वर अपने दीदी के यहां अपना इलाज के सिलसिले में आया हुआ था। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे उसने सरयू नदी में छलांग लगाने का प्रयास किया। छलांग लगाते देख सरयू बगड़ ने तैनात जल पुलिस के जवानों भगवत सिंह कठायत, नवीन लाल द्वारा उसे सरयू नदी से कूदने से बचा लिया, लेकिन युवक द्वारा वहां से जबरदस्ती भागने की कोशिश और दोबारा नदी में छलांग लगाने की कोशिश की। इस बारजल पुलिस और आसपास के लोगों द्वारा उसे पकड़कर युवक के परिजनों को सूचित किया।। युवक के परिजन वहां पहुंचकर घर ले गए है कोतवाली पुलिस की 112 की टीम भी मौके पर पहुंची।