For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हम 2036 का ओलंपिक भारत में कराने की तैयारी कर रहे है - प्रधानमंत्री मोदी

12:40 PM Aug 15, 2024 IST | CNE DESK
हम 2036 का ओलंपिक भारत में कराने की तैयारी कर रहे है   प्रधानमंत्री मोदी
Advertisement
















नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्रचारी से कहा कि हम वर्ष 2036 में भारत में ओलंपिक खेलों के आयोजन की तैयारी कर रहे है। मोदी ने आज यहां लालकिले के प्रचारी से एलान किया कि वर्ष 2036 में भारत में ओलंपिक हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा और इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फ्यूचर होस्ट कमीशन (एफएचसी) के साथ बातचीत शुरू करके 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की दिशा में पहला कदम पहले ही उठा लिया है।

प्रधानमंत्री ने पेरिस में होने वाले पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय दल के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों का भी हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज हमारे साथ वो युवा भी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत का झंडा बुलंद किया। उन्होंने 140 करोड़ देशवासियों की ओर से सभी एथलीट और खिलाड़ियों को बधाई दी। भारत टोक्यो पैरालिंपिक में 19 पदक और पैरा एशियाई खेलों में ऐतिहासिक 111 पदक जीतने की लय को जारी रखना चाहेगा। आगामी 28 अगस्त से शुरू होने वाले पेरिस पैरालिंपिक के लिए 84 एथलीटों का भारतीय दल तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, नौकायन, साइकिलिंग, ब्लाइंड जूडो, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, और तायक्वांडो सहित 12 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दो ओलंपिक से हमारी हॉकी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले 52 वर्ष के लंबे इतंजार के बाद भारतीय हॉकी टीम ने दो बार पदक अपने नाम किया है। उन्होंने कहा कि जब भारत में ओलंपिक खेला जाएगा तो हमारी हॉकी टीम स्वर्ण पदक जीतने का सूखे को खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय पेशेवरों को वैश्विक गेमिंग बाजार का नेतृत्व करना चाहिए, न केवल खेलने में बल्कि गेम बनाने में भी। उन्होंने कहा कि भारतीय खेलों को दुनिया भर में अपनी पहचान बनानी चाहिए।

Advertisement

देश में सेक्युलर कोड, लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Advertisement

×