EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हम नीति, निर्णय, नीयत और स्वभाव से विकास के साथ हैं : प्रधानमंत्री मोदी

03:06 PM Jun 03, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में औद्योगिक निवेश के लिये आयोजित तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निवेशकों को उत्तर प्रदेश में सफल और सुरक्षित निवेश का भरोसा दिलाते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार नीति, निर्णय, नीयत और स्वभाव से विकास के साथ हैं।

Advertisement

मोदी ने किया तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन

मोदी ने तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में देश के अग्रणी उद्योगपतियों से बदलते उत्तर प्रदेश के नये स्वरूप का जिक्र करते हुए कहा, “हम नीति से भी विकास के साथ है, निर्णयों से भी विकास के साथ हैं, नीयत से भी विकास के साथ हैं और स्वभाव से भी विकास के साथ हैं।”

Advertisement

एक्सप्रेस वे का सशक्त नेटवर्क बन रहा उत्तर प्रदेश

उन्होंने कहा कि उप्र में आधुनिक एक्सप्रेस वे का सशक्त नेटवर्क बन रहा है। उत्तर प्रदेश डिफेंस जंक्शन बनने वाला है, जेवर एयरपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उप्र को दुनिया से जोड़ने में सेतु की भूमिका निभायेगा। उप्र में बढ़ता निवेश राज्य के युवाओं के लिए नया अवसर लेकर आ रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भविष्य के आधुनिक भारत की विकास यात्रा में उप्र को सबसे मजबूत आधार स्तंभ बताया।

उन्होंने कहा कि उप्र की जनता ने 37 साल बाद किसी सरकार को दोबारा विश्वास करके सत्ता सौंपी है। इसलिये वह विश्वास के साथ आज यह सकते हैं कि ये उप्र ही है, जो 21वीं सदी में भारत के विकास को गति प्रदान करेगा। अगले 10 वर्ष में इस बात को आप सही साबित होते देखेंगे।

Advertisement

ये दिग्गज रहे मौजूद

गौरतलब है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के उद्घाटन सत्र में मोदी से पहले उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा देश के अग्रणी उद्योगपति गौतम अडाणी, बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला और हीरानंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी ने भी संबोधित किया। तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में विभिन्न औद्योगिक समूहों के 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से तमाम विकास परियोजनाओं का काम शुरु होगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उप्र में निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा, “प्रदेश की युवा शक्ति में वो सामर्थ्य है जो आपके सपनों और संकल्पों को नई उड़ान एवं नई ऊंचाई देगा। उत्तर प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, सामर्थ्य, समझ, समर्पण आपके सभी सपने, संकल्पों को सिद्ध करके रहेगा।”

Advertisement

पृथ्वी पर यह स्वर्ग है – विश्व प्रसिद्ध धरोहर पर्यटकों के लिए खुली ‘Valley of Flowers’, देखें तस्वीरें

Related News