EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

विश्व प्रसिद्ध समाज सेविका हेलन केलर से प्रेरणा लेने की जरुरत

09:02 PM Jun 27, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ अल्मोड़ा में समारोहपूर्वक मनाई गई हेलन केलर जयंती
✍️ भाषण प्रतियोगिता में अव्वल बच्चों को किया सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा द्वारा विश्व प्रसिद्ध समाज सेविका, शिक्षाविद् एवं दिव्यांगों की प्रेरणा स्रोत हेलन केलर की जयंती आज यहां समारोहपूर्वक मनाई गई। यहां प्रेरणा सदन के सभागार में आयोजित जयंती समारोह में वक्ताओं ने हेलन केलर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके महान कार्यों से प्रेरणा लेने की जरुरत बताई। वक्ताओं ने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को जरुरतमंदों दिव्यांग जनों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। समारोह में भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों एवं रचनात्मक कार्य करने वाले दृष्टि दिव्यांगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मंगलदीप विद्या मंदिर खत्याड़ी की प्रबंधक मनोरमा जोशी समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया और सभी अतिथियों ने हेलन केलर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हेलन केलर ने महान कार्य करके पूरे विश्व को नई सीख दे डाली और वह महान प्रेरणास्रोत बनी। वक्ताओं ने समाज के सक्षम लोगों से जरुरतमंद दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आने की अपील भी की। इसके अलावा दृष्टिहीन संघ के कार्यक्रमों व प्रयासों को लेकर जागरुकता अभियान चलाये जाने की जरुरत बताई। इस मौके पर बच्चों ने शानदार तरीके से भाषण प्रस्तुत करते हुए हेलन केलर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं कुछ दृष्टिबाधितों ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए। हेलन केलर की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ द्वारा गत दिनों आयोजित बच्चों की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र—छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को स्व. कर्नल केएस बोरा की स्मृति में नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं दिव्यांगजनों को मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की ओर से शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रतीक बिष्ट, नमन त्रिपाठी ने प्रथम, मानस पब्लिक स्कूल की छात्रा अवनि बिष्ट ने द्वितीय तथा विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर अल्मोड़ा की इशिका जोशी ने तृतीय स्थान पाया। सीनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की भूमिका भाकुनी व प्रियांशी जोशी ने प्रथम, महर्षि विद्या मंदिर अल्मोड़ा की श्रेया बिष्ट ने द्वितीय एवं विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर की महिमा साह ने तृतीय स्थान पाया। जिन्हें अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र व नगद धनराशि प्रदान की गई।

Advertisement

समारोह में मुख्य अतिथि मंगलदीप विद्या मंदिर खत्याड़ी की प्रबंधक मनोरमा जोशी, विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा, विशिष्ट अतिथि जया पांडे, डॉ. कर्नल उषा बोरा, संघ के महासचिव महेंद्र सिंह अधिकारी आदि ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बीएस राणा व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रमणि भट्ट, मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट एवं डा. जेसी दुर्गापाल ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन मनोज सनवाल, डे केयर सेंटर के अध्यक्ष हेम चंद्र जोशी, आनंद सिंह बगडवाल, सीएल वर्मा, मोहन चंद्र कांडपाल, गिरीश मल्होत्रा, गिरीश चंद जोशी, पीएस सत्याल, डॉ. वसुधा पंत आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Related News