अल्मोड़ा: मौसम ने अचानक मारी पलटी, बिन बारिश हल्की बर्फबारी
✒️ प्रकृति के अजीबोगरीब नजारा देख हैरत में पड़े लोग
✒️ तापमान गिरा, सर्द हवाओं से चल पड़ी शीतलहर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज अचानक यहां मौसम ने रुख बदल लिया। सुबह आकाश साफ था और चटक धूप खिली, लेकिन अचानक दोपहर में मौसम ने पलटी मार ली। सर्द हवाओं के साथ आसमान बादलों से पट गया और कुछ ही देर में बिना बारिश हुए ही बर्फ की फुहारें पड़ने लगी। यह सिलसिला ज्यादा देर तो नहीं चला किंतु इससे पारा काफी नीचे चला गया, जिससे शीतलहर पड़ने लगी है।
आज यहां मौसम ने अजीबोगरीब रंग दिखाए। सुबह साफ आसमान के साथ चटक धूप खिली, लेकिन दिन में अचानक आसमान बादलों से पट गया, जिससे जोर की बारिश के आसार प्रतीत होने लगे, लेकिन इसके उलट सीधे बर्फ गिरने लगी। सर्द हवाएं चलीं। बर्फबारी ज्यादा नहीं हुई और न ही जम सकी। मौसम का यह नजारा करीब डेढ़ घंटे तक रहा। इसके बाद फिर धूप खिल आई। मौसम के इस रंग को देख लोग हैरत में पड़ गए। नगरीय क्षेत्र में हल्की ही सही लेकिन यह इस मौसम की इस बार पहली बर्फबारी थी। हालांकि जिले के ऊंचाई वाले हिस्सों में कुछ अधिक बर्फबारी होने की बात कही जा रही है। बर्फबारी शुरू होते ही लोग प्राकृतिक नजारे का आनंद लेने को उत्सुक हुए, लेकिन तब तक बर्फबारी बंद हो गई। इधर तापमान काफी गिर चुका है और कड़ी ठण्ड पड़ रही है।