For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

शाबाश बच्चों: राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स में बागेश्वर के खिलाड़ियों ने जीते 13 मेडल

02:51 PM Oct 31, 2023 IST | CNE DESK
शाबाश बच्चों  राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स में बागेश्वर के खिलाड़ियों ने जीते 13 मेडल
राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स में बागेश्वर के खिलाड़ियों ने जीते 13 मेडल
Advertisement

👉 01 स्वर्ण, 04 रजत, 08 कांस्य पदक झटके

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते 01 स्वर्ण, 4 रजत, 8 कांस्य के साथ 13 मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है।

Advertisement

जनपद के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। टीम के साथ देहरादून पहुंचे शिक्षक प्रताप कबडोला ने बताया कि जनपद के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में 13 पदक प्राप्त किये।

Advertisement

इन्होंने जीते मेडल

हेमा ने हाईजम्प स्वर्ण, भाला कांस्य, कृतिका ने गोला रजत, तनुजा दानू ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य, 1500 मीटर दौड़ रजत, क्रास कंट्री में कांस्य, गीतांजली ने गोला में कांस्य, राजा ने 3000 मीटर दौड़ में कांस्य, पवन ने 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत, संतोष ने लम्बी कूद में कांस्य, चांदनी ने वाक रेस में रजत, देव कुमार ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य, काजल ने ऊंची कूद में कांस्य पदक प्राप्त किये।

इस दौरान टीम प्रभारी कुंदन कालाकोटी, टीम‌ कोच ललित नेगी, कुलदीप वर्मा, राकेश बिष्ट, विपिन चौहान, पुष्पा धपोला, पूनम आर्या, गीता आर्या, प्रताप रावत, भुवन बोरा आदि मौजूद रहे।

जनपद के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर जिला पंचायत अध्यक्ष श् बसन्ती देव ,विधायक पार्वती दास, सुरेश गडिया, राज्य मंत्री शिव सिह बिष्ट ,नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल , पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ,सीईओ गजेंद्र सिंह सौन जिला क्रीडा अधिकारी गुंजन बाला, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत ने बधाई दी है।

Advertisement


Tags :
Advertisement
×