For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

शाबास बेटा : कृषक पुत्र सचिन सुयाल ने RGNV परीक्षा में किया जनपद टॉप

03:27 PM May 29, 2024 IST | CNE DESK
शाबास बेटा   कृषक पुत्र सचिन सुयाल ने rgnv परीक्षा में किया जनपद टॉप
सचिन सुयाल ने RGNV परीक्षा में किया जनपद टॉप
Advertisement

📌 पूरे नैनीताल जनपद में फर्स्ट रैंक

✒️ ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल गलनी-खनस्यू में हर्ष की लहर

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल/ओखलकांडा : RGNV प्रवेश परीक्षा 2024 : राजीव गांधी नवोदय विद्यालय आरएनजीएनवी की परीक्षा में ओखलकांडा के लाल सचिन सुयाल ने संपूर्ण नैनीताल जनपद में फर्स्ट रैंक लाकर जनपद टॉप किया है। उनकी इस उपलब्धि पर ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में हर्ष की लहर है।

Advertisement

Farmer's son Sachin Suyal topped the district in Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya exam

उल्लेखनीय है कि ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल गलनी-खनस्यू के छात्र सचिन सुयाल एक मेधावी छात्र रहे हैं। सर्वप्रथम उन्होंने सैनिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली और आज सचिन ने राजीव गांधी परीक्षा में पूरे नैनीताल जिले में टॉप कर अपने विद्यालय के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

Advertisement

शुरु से ही रहा है मेधावी छात्र

ओखलकांडा के दूरस्थ क्षेत्र ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के छात्र सचिन सुयाल कक्षा एक से ही मेधावी छात्र रहे हैं। कक्षा 5 में भी उन्होंने 96.2 % अंक लाकर विद्यालय टॉप किया था। खास बात यह भी है कि वह कभी भी विद्यालय में अनुपस्थित नहीं रहे।

सचिन सुयाल ने RGNV परीक्षा में किया जनपद टॉप
सचिन सुयाल ने RGNV परीक्षा में किया जनपद टॉप

प्रबंधक नवीन शर्मा ने दी शुभकामनाएं

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन होने तथा जिले का नाम रोशन करने पर ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल (Galni Khanshu) के प्रबंधक नवीन चंद्र शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने sachin suyal को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertisement

यहां यह बाता दें कि छात्र के माता-पिता कृषि कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा कक्षा प्रथम से ही पढ़ने में होनहार रहा है। वह अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है।

RGNV Entrance Exam 2024
Advertisement