बागेश्वर: पत्थरों की बरसात हुई, तो बाल—बाल बचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
08:14 PM Sep 07, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
✍️ कपकोट तहसील अंतर्गत बारिश से सड़कें बाधित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद बागेश्वर के कपकोट तहसील क्षेत्र अंतर्गत लगातार बारिश से यातायात बुरी तरह चरमरा गया है। जगह—जगह सड़कें बाधित होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। कर्मी मार्ग में आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी बाल—बाल बच गए।
पहाड़ों से अब बड़े बड़े बोल्डर सड़क पर आने लगे हैं कपकोट कर्मी मोटर मार्ग गासो के पास पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी बाल—बाल बच गए। कपकोट से किसी कार्यक्रम में शामिल होने कर्मी जा रहे थे। जैसे ही उनका वाहन गासो के पास आगे जा रही थी कि सामने ही बड़े—बड़े पत्थर गिरने शुरू हो गये। लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई।