For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

जब PM Atal ji के लिए रेड फोर्ट की तरह सजी थी मंच, जिसे वह कभी नहीं भूले; केंद्र में BJP सरकार बनने के बाद ही

05:50 PM Mar 23, 2024 IST | creativenewsexpress
जब pm atal ji के लिए रेड फोर्ट की तरह सजी थी मंच  जिसे वह कभी नहीं भूले  केंद्र में bjp सरकार बनने के बाद ही
Advertisement

Bahraich: दिल्ली के चुनावी समर से बहराईच जिले का पुराना नाता है. पूर्व प्रधानमंत्री Pt. Atal Bihari Vajpayee यहां दो बार चुनाव प्रचार करने आए थे. जनवरी 1996 में Atal ji ने लोकसभा चुनाव को लेकर सिविल लाइन स्थित महाराज सिंह इंटर कॉलेज में एक जनसभा की थी.

Advertisement

जब वह BJP प्रत्याशी के समर्थन में मंच पर खड़े हुए तो वहां से उन्हें लाल किले की प्राचीर नजर आ रही थी. तत्कालीन जिलाध्यक्ष व पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी का कहना है कि मंच को लाल किले की तरह सजाया गया था। यहां से उन्होंने जनता को संबोधित किया.

Advertisement

'जनसभा के मंच पर चर्चा जरूर होती है'

इसके बाद केंद्र में BJP की सरकार बनी और Atal ji ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. यह बात वह कभी नहीं भूले. जब भी हमारी मुलाकात होती थी तो जनसभा मंच को लेकर चर्चा जरूर होती थी. वह बताते हैं कि 1998 के चुनाव में भी Atal ji ने जनसभा की थी. वह अपने गोंडा निवासी घनश्याम शुक्ला के लिए कैसरगंज लोकसभा चुनाव में प्रचार करने आए थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement