For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

कहां से सीखी इतनी होशियारी ! मडुवा बता गांजा तस्करी का प्लान फेल

06:00 PM Jan 28, 2024 IST | CNE DESK
कहां से सीखी इतनी होशियारी   मडुवा बता गांजा तस्करी का प्लान फेल
मडुवा बता गांजा तस्करी
Advertisement

📌 भारी मात्रा में गांजे के साथ 02 गिरफ्तार, कार सीज

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल/हल्द्वानी। तस्करों ने तरकीब तो बहुत अच्छी चुनी, लेकिन नैनीताल पुलिस की पैनी नजर से वह बच नहीं सके। मडुवा बता गांजा तस्करी का प्लान फेल हो गया और कार सवार दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला कोतवाली क्षेत्र रामनगर का है।

एसएसपी मीणा ने जारी किए हैं सख्त आदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के अंतर्गत जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु एसओजी एवं सभी थाना प्रभारियों को सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगरभूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में कोतवाली रामनगर में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।

Advertisement

कट्टों में रखे गांजे को बताया मडुवा

गत दिवस एसओजी प्रभारी अनीस अहमद एवं प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान में ढिकुली की ओर जंगल रॉर रिसोर्ट के पास गर्जिया की ओर से आ रही इंडिगो कार को रोका गया। वाहन चालक वाहन न रोक कर पीछे मोड़ने लगा। पुलिस टीम द्वारा मौके पर वाहन को चेक किया गया। तब चालक व अन्य सवार व्यक्ति से कार में रखे कट्टों के बारे में पूछने पर उसमें मडुआ होना बताया। चेक करने पर 04 कट्टों में से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली रामनगर में 36/24 अन्तर्गत धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा वाहन को सीज किया गया है।

कई सालों से चल रहा था यह कारोबार

तस्करी के आरोपी हरजाप उर्फ जेपी द्वारा बताया कि वह गांजे का काम कई सालों से कर रहा है। पहाड़ों से गांजा सस्ते दामों मे लेकर पीरूमदारा क्षेत्र थारी व अन्य जगहों पर ड्रग पैडलरो को महंगे दामों मे किलो के हिसाब से बेचता है। गिरफ्तार आरोपियों में हरजाप सिंह उर्फ जेपी उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व. नसीब सिंह निवासी नई बस्ती लालढांग थारी रामनगर और ईश्वर सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी सीलीतल्ली, तहसील- थैलीसैंड, पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं।

कुल 56.790 गांजा बरामद

इनके पास से कुल 56.790 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। तस्करी में प्रयुक्त कार संख्या यूपी 14 बीजे 4659 को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी अनीश अहमद, वरिष्ठ उप निरीक्षक मौ. यूनुस कोतवाली रामनगर मनोज नयाल कोतवाली रामनगर, एसओजी के हेड कांस्टेबल हेमन्त सिंह व चंदन नेगी, कांस्टेबल रामनगर कोतवाली विपिन शर्मा, संजय दोसाद व संजय सिंह शामिल रहे।

जानिए मडुवा यानी Finger millet (रागी) क्या होता है

मडुवा को मंडुवा या रागी भी बोला जाता है। अंग्रेजी में इसे Finger millet कहते हैं। यह एक स्वदिष्ट और पौष्टिक अनाज है। उत्तराखंड के पर्वतीय भू-भागों में यह बहुताय मिल जाता है। इसके आटे की रोटियां व अन्य पकवान भी बनते हैं। नेपाल में इसे कोदो के नाम से जाना जाता है। इसका आटा कई बीमारियों से मुक्ति दिलाता है। मडुवा में कैल्शियम, फाइवर और आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

मडुवा/Madua : पोषक तत्वों से भरपूर, हृदय व मधुमेह रोगियों के लिए वरदान

Advertisement


Advertisement
×