जहां की थी कभी नौकरी, वहां दगाबाजी ! चुरा ली 20 लाख की इनोवा कार
📌 पुलिस ने 06 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, रामनगर। पुलिस ने यहां 20 लाख की इनोवा कार के साथ वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चार—पांच साल पहले जिसके वहां नौकरी करता था, उसी के वहां उसने कार चोरी कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस को वादी हरीश चंद्र घिल्डियाल पुत्र महेशानन्द निवासी भरतपुरी रामनगर के द्वारा एक तहरीर रात 09.30 बजे दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी इनोवा कार संख्या UK 19 - 6401 सफेद रंग को किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है। जिसके बाद थाने में धारा 379/380/457 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस मामले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम के गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की सीसीटीवी व आसपास पूछताछ की मदद से मात्र 06 घण्टे मे चोरी का अनावरण करते हुए 01 युवक को सीतावनी के पास से चोरी की गई इनोवा कार के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त कार की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी जा रही है।
तो रईसी और ठाठ दिखाने के चुराई थी इनोवा कार
पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्षित शर्मा 27 साल पुत्र स्व. महावीर प्रसाद शर्मा निवासी मोती महल बम्बाघेर रामनगर द्वारा घर के अंदर से चाबी निकालकर बाहर खड़ी इनोवा कर को चोरी कर लिया गया। वह पूर्व में लगभग चार-पांच साल पहले वादी का ड्राइवर रह चुका है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही में गिरफ्तार हो गया। बताया जा रहा है कि रईसी और ठाठ दिखाने के लिए उसने यह इनोवा कार चुराई थी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल, उप निरीक्षक तारा सिंह राणा, कांस्टेबल संजय सिंह व कांस्टेबल बिजेंद्र गौतम शामिल रहे।