EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी ब्रेकिंग : व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले 03 गिरफ्तार, भेजा जेल

12:54 PM Dec 04, 2023 IST | CNE DESK
व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले 03 गिरफ्तार
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। गत 01 दिसंबर को काठगोदाम क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ मारपीट व चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने 03 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। मुकदमा दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर तीनों चाकूबाज धरे गए। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

पैसों को लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार काठगोदाम क्षेत्र में गत 01 दिसंबर को सागर रत्ना रेस्टॉरेंट के सामने खाने-पीने की दुकान पर रात्रि करीब 09:15 बजे पैसों के लेने देन को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान 03 व्यक्तियों द्वारा दुकान स्वामी के पति विक्रम कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया था।

Advertisement

उक्त घटनाक्रम में 02 दिसंबर, 2023 को घायल की पत्नी वादिनी की तहरीर पर धारा-326/323/504 भादवि0 के अंतर्गत बनाम पंकज, विक्की,पवन पंजीकृत किया गया।

एसएसपी ने जारी किये निर्देश

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा घटना के तत्काल अनावरण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर तलाश करते हुए 03 को गत दिवस गैस गोदाम रोड शीशमहल काठगोदाम से गिरफ्तार किया है।

Advertisement

आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी —

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में विवेचक उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह, फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम), राजवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल संतोष बिष्ट व योगेश कुमार शामिल रहे।

Advertisement

गौरवान्वित : उत्तराखंड की मनीषा कार्की बनीं राज्यपाल मिजोरम की एडीसी

Related News