EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Bulandshahr-Noida दौरे को रद्द क्यों किया गया था, केंद्रीय विचार समिति की बैठक के कारण, CM Yogi का BJP ने टूर कैंसिल किया

10:53 AM Mar 30, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Bulandshahr-Noida: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टियां चुनावी रैलियां आयोजित करने में जुट गई हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath शनिवार को बुलंदशहर, हाथरस और गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर थे, जहां वह लोगों को संबोधित करने वाले थे. लेकिन लखनऊ में BJP की कोर कमेटी की बैठक के चलते राज्य का दौरा रद्द कर दिया गया.

Advertisement

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है, इससे पहले ही BJP ने चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. आज यानी 29 मार्च को BJP कोर कमेटी की बड़ी बैठक होगी. जिसके चलते CM ने अपना दौरा रद्द कर दिया है. आपको बता दें, BJP के जारी कार्यक्रम शेड्यूल के मुताबिक, CM Yogi की 27 से 31 मार्च तक 5 दिनों में 15 जिलों को कवर करने की योजना है.

Advertisement

BJP की बैठक में कौन शामिल होगा?

कोर कमेटी की बैठक में CM Yogi Adityanath के साथ BJP के UP चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, संगठन महासचिव धर्मपाल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक और चुनाव संचालन समिति के संयोजक स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे. BJP। यह बैठक सुबह 9.30 बजे CM आवास पर शुरू होगी, जिसके बाद BJP प्रदेश मुख्यालय में बैठक होगी.

CM Yogi का कार्यक्रम

BJP की ओर से जारी कार्यक्रम के शेड्यूल के मुताबिक, CM Yogi की 27 से 31 मार्च तक 5 दिनों में 15 जिलों को कवर करने की योजना है. 27 मार्च को CM Yogi का प्रबुद्धजन सम्मेलन मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद से शुरू होगा. Yogi का रथ बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा पहुंचेगा. गुरुवार को। Yogi शुक्रवार को शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर पहुंचे। जिसके बाद आज यानी शनिवार को CM Yogi को बागपत (मोदीनगर), बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर का दौरा करना था, जिसे बैठक के कारण रद्द करना पड़ा. तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को प्रचार अभियान का समापन करते हुए CM बरेली, रामपुर और पीलीभीत में सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

डबल इंजन सरकार

BJP प्रवक्ता ने बताया कि लोगों को संबोधित करते हुए Yogi राज्य और केंद्र दोनों सरकारों की उपलब्धियां गिनाएंगे. हम उन योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे जिनसे डबल इंजन सरकार के तहत आम जनता को फायदा होगा।

Advertisement
Tags :
#bulandashahar#bulandshahrnewnoidavillage#bulandshahrnews#newnoidabulandshahe#noidatobulandshaharBulandshahrbulandshahr highwaybulandshahr new noida newsbulandshahr newsbulandshahr news todaybulandshahr noida highwaybulandshahr policebulandshahr songbulandshahr stfbulandshahr top newsbulandshahr villages in noidanaya noida bulandshahrnew noida in bulandshahrnew noida projects bulandshahrtoday bulandshahr news

Related News