EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पत्नी ने WhatsApp पर लगाया ऐसा status कि पति के उड़ गए होश !

01:00 PM Mar 31, 2024 IST | CNE DESK
पत्नी ने WhatsApp पर लगाया ऐसा status
Advertisement

CNE DESK पहले तो शादी के बाद बिना कारण पति से झगड़ा शुरू कर दिया। फिर मायके चली गई। इससे भी जी न भरा तो दहेज का मुकदमा दर्ज कर दिया। हद तो तब हो गई जब इस झगड़ालू पत्नी ने अपने पति को मरवाने के लिए ऑनलाइन सुपारी दे डाली। इसके लिए उसने अपने WhatsApp status पर लिखा कि जो भी उसके पति को मारेगा, उसे वह 50 हजार रुपये देगी।

यह मामला यूपी के आगरा का है। जहां एक झगड़ालू पत्नी ने अपने वॉट्सएप स्टेटस के जरिए पति को मारने के लिए सुपारी दे दी। उसने स्टेटस पर लिखा, मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है। पति को मारने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

Advertisement

दरअसल यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि आगरा के बाह थाना इलाके में एक युवक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि गत 09 जुलाई 2022 को उसकी शादी मध्य प्रदेश के भिंड जिले की एक युवती से हुई थी। विवाह के बाद से ही पत्नी उससे बिना बात झगड़ने लग गई। उसी साल दिसंबर में अपने भिंड स्थित मायके चली गई।

जिसके बाद पत्नी ने भिंड की अदालत में ही उसके खिलाफ झूठे मुकदमे लगाए और भरण पोषण का वाद भी दायर कर दिया। जिस कारण उसे हर तारीख पर भिंड जाना पड़ता था। जहां एक ओर पत्नी ने वाद दायर किया है वहीं ससुराल वाले भी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

Advertisement

WhatsApp पर लगाया ऐसा स्टेटस कि डर गया पति

युवक ने बताया कि बीते दिवस तो हद ही हो गई। उसकी पत्नी ने अपने वॉट्सएप स्टेटस पर पति को मारने के लिए सुपारी दे डाली। पत्नी ने स्टेटस पर लिखा, मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है और पति को मारने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

पत्नी का दोस्त भी धमका रहा

दर्ज शिकायत में यह भी बताया है कि उसकी पत्नी के अपने मायके में एक लड़के से नाजायज संबंध हैं। वह लड़का उसके गांव में किराए पर मकान में रहता है। पत्नी के प्रेमी ने भी उसे कुछ दिनों पूर्व मोबाइल पर कॉल करके जान से मारने की धमकी दी थी।

Advertisement

इधर प्रभारी निरीक्षक बाह श्याम सिंह ने बताया कि युवक की शिकातय पर धमकी देने और सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है।

Tags :
betel nut to kill husbanddomestic disputeWhatsApp statuswife posted statusघरेलू विवादपति को मारने की सुपारीपत्नी ने लगाया स्टेटसव्हाट्सअप स्टेटस

Related News