EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

गरुड़: गणेश महोत्सव में हवन यज्ञ कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना

05:04 PM Sep 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: मंगलमूर्ति संगठन के तत्वाधान में बागेश्वर जिले के गरुड़ में आयोजित गणेश महोत्सव के तहत हवन यज्ञ कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई। इस मौके पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisement

श्रीराम मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव में सोमवार को हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर यजमानों ने यज्ञ में पूर्णाहुति दी। महिलाओं ने भजन कीर्तन पेश कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। मंगलमूर्ति संगठन के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम जोशी ने बताया कि मंगलवार को भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन कर गणेश महोत्सव का समापन किया जाएगा। इस दौरान आचार्य मनोज पांडे, विनय लोहनी, कैलाश चंद्र जोशी, विपिन चंद्र तिवारी, कैलाश खोलिया, रमेश पांडे, भगवान बल्लभ जोशी, रमेश कांडपाल, ईश्वरी दत्त कांडपाल, रोहित पांडे, योगेश पंत, गणेश बाबा, दयाल गिरी, प्रकाश पांडे, राजेंद्र खोलिया, भाष्कर बृजवासी आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News