For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

गर्मियों की शुरूआत के साथ ही पानी का हाहाकार ! टैंकरों के सहारे व्यवस्था

04:09 PM May 18, 2024 IST | CNE DESK
गर्मियों की शुरूआत के साथ ही पानी का हाहाकार   टैंकरों के सहारे व्यवस्था
हल्द्वानी में पानी का संकट
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। मई मध्य माह से ही हल्द्वानी में पानी का हाहाकार मचने लगा है, जबकि जून—जुलाई के पीक सीजन में क्या होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है। शहर के कई मोहल्ले तो ऐसे हैं, जहां केवल पानी के टैंकरों के सहारे ही पेयजल व्यवस्था हो पा रही है।

उल्लेखनीय है कि गौला का जलस्तर कम होने से बैराज से मिलने वाले पानी का प्रेशर भी कम हो जाता है। जिस कारण नगर के आखिरी छोर वाले घरों व ऊंचाई पर स्थित घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। शहर के दमुवाढूंगा, बजूनियां हल्दू, गौजाजाली, तल्ली हल्द्वानी, इंद्रानगर, राजपुरा आदि क्षेत्रों में पानी की सबसे अधिक दिक्कत है। इस साल पर्याप्त बारिश न होने के कारण गौला के जलस्तर में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे पेयजल संकट के साथ ही सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता में लगातार कमी हो रही है।

Advertisement
Advertisement

एक तरफ भीषण गर्मी, दूसरी ओर पेयजल संकट

वहीं, जल संस्थान के ओवर हैड टैंक से पानी भरने के लिये टैंकरों की लाइन लगी हुई है। एक तरफ प्रचंड गर्मी और दूसरी ओर पानी कि कमी के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है। आए दिन जल संस्थान में लोग पहुंच रहे हैं और प्रदर्शनों का दौर जारी है। ऐसे हालातों में जल संस्थान के अधिकारी भी सवालों से बचने का प्रयास करने लगे हैं।

Advertisement

समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत : डीएम वंदना सिंह

जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह का कहना है की पूरे जिले में 32 टैंकर दौड़ रहे हैं। हल्द्वानी के आवास विकास, इंदिरा नगर, दमवाढूंगा में पेयजल टैंकरों से लगातार सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नलकूप की मोटरें भी स्पेयर के तौर पर रखी गई हैं ताकि पानी की आपूर्ति बाधित न हो पाए। वहीं जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य भी जल्द पूर्ण कर लिए जाएंगे ताकि पानी कि किल्लत का संपूर्ण समाधान हो सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now