For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: महिला व उसके पति ने उड़ा लिये 14 लाख के जेवरात व पीली धातु

09:06 PM Mar 15, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  महिला व उसके पति ने उड़ा लिये 14 लाख के जेवरात व पीली धातु
Advertisement

✍🏾 रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने गहन छानबीन की
✍🏾 पति गिरफ्तार, पत्नी को नोटिस, आधा माल बरामद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले की रानीखेत कोतवाली अंतर्गत एक महिला व उसके पति ने मिलकर एक महिला के 14 लाख रुपये के जेवरात व पीली धातु चोरी कर लिये। गहन पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने महिला आरोपी अलीशा को धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस दिया जबकि उसके पति अकील को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी निशानदेही पर अब तक 07 लाख रुपये के जेवरात व पीली धातु बरामद कर ली गई है।

Advertisement

मामले के मुताबिक गत 06 मार्च 2024 को गांधी चौक रानीखेत, अल्मोड़ा निवासी मन्जू अग्रवाल ने अलीशा सिद्दीकी पत्नी अकील सिद्दीकी निवासी कैन्ट क्वाटर रानीखेत द्वारा उसके लगभग 14 लाख रुपये कीमत के जेवरात/पीली धातु चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में रानीखेत कोतवाली में तहरीर दी। इसके आधार पर कोतवाली रानीखेत में पुलिस ने धारा 380, 454, 411 व 120 बी भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। इसकी विवेचना महिला उप निरीक्षक हेमा कार्की को सौंपी गई। विवेचक ने विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए साक्ष्य जुटाए और साक्ष्यों व गवाहों के बयानों के आधार पर नामजद महिला आरोपी अलीशा सिद्दीकी व उसके पति अकील सिद्दीकी की चोरी की घटना में संलिप्तता पाई। इस आधार पर महिला आरोपी अलीशा सिद्दीकी को धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामिल कराया गया और महिला आरोपी अलीशा की निशानदेही पर 90 ग्राम पीली धातु का चौकोर टुकड़ा बरामद किया गया।

वहीं महिला अलीशा के के पति अकील सिद्दीकी की निशानदेही पर 01 छोटी पीली धातु की नथ व 02 पीली धातु के कान के टाप्स बरामद किए गए। इस पर अकील सिद्दीकी पुत्र मो. शकील निवासी कैन्ट क्वाटर रानीखेत को गिरफ्तार कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गयी। अब तक लगभग 7 लाख रुपये कीमत के जेवरात व पीली धातु बरामद कर ली है। बांकी जेवरातों की बरामदी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Advertisement


Advertisement
×