EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

103 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ महिला गिरफ्तार

11:35 AM May 06, 2024 IST | CNE DESK
कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार हुई महिला तस्कर
Advertisement

📌 सट्टे की खाईबाड़ी में 01 गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर। लालकुआं में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा एक महिला को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 103 पाउच कच्ची शराब 'खाम' के बरामद हुए हैं।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस गीता देवी पत्नी पप्पू निवासी वार्ड नंबर 2 नई बस्ती लालकुआं नैनीताल को उसके घर से 103 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Advertisement

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई दीपक बिष्ट, कांस्टेबल आनंद पूरी, जितेंद्र बिष्ट व गीता कम्बोज शामिल रहे।

सट्टे की खाईबाड़ी में एक गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक लालकुआं डीसी फर्त्याल के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा फैजल पुत्र असलम निवासी संजय नगर बजरी कंपनी लालकुंआ नैनीताल को भगवती मंदिर स्थित उसकी दुकान से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

Advertisement

उसके पास से सट्टे के 5200 रुपय मय सट्टा पर्ची बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा शामिल रहे।

वहीं एक अन्य मामले में न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी फौजदारी वाद धारा- 138 NI Act से संबंधित वारंटी जीवन चंद्र पुत्र मोतीराम निवासी तुलारामपुर हल्दूचौड़ लालकुआं को हल्दूचौड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई वंदना चौहान, प्रेम बल्लभ जोशीव देव प्रकाश शामिल थे।

Advertisement

Related News