कलयुगी मां : महिला ने चार बच्चों को नदी में डुबोया, तीन की मौत
UP News | उत्तर प्रदेश के औरैया में एक कलयुगी मां ने अपने चार बच्चों को नदी में फेंका और उसके बाद एक-एक कर तीनों बच्चों को डुबोकर मार डाला। इस बीच महिला का बड़ा बेटा बाहर निकलकर भाग गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फफूंद थाने के अटा बरुआ गांव निवासी प्रियंका गुरुवार सुबह अपने चारों बच्चों को लेकर सेंगर नदी के केशमपुर घाट पर पहुंची। जहां उसने अपने बच्चों को कुछ खिलाकर नदी के किनारे बारी-बारी डुबो दिया और सभी को मरा समझकर भाग गई। एक बच्चा किसी तरह से बच गया और वह भागकर गांव पहुंचा। उसने गांव वालों को पूरी बात बताई। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कलयुगी मां को हिरासत में ले लिया।
एसपी चारू निगम ने बताया कि महिला के पति अवनीश की डेढ़ वर्ष पहले मौत हो चुकी है। वह अपने चचेरे देवर के साथ रहती है। गुरुवार सुबह वह अपने चारों बच्चों को घाट पर लेकर गई और सभी को मारने का प्रयास किया। एसपी के मुताबिक, गांव के लोगों को आते देख महिला बड़े बेटे सोनू को छोड़कर भाग गई। दोनों मृत बच्चों के मुंह से झाग आ रहा था। तलाश के बाद महिला को भी थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया गया। गोताखोरों ने लापता डेढ़ साल के मासूम का शव नदी से बरामद कर लिया।
पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है, लेकिन वो अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। एसपी ने बताया कि किन कारणों में महिला ने ऐसा कदम उठाया इसमें कौन-कौन शामिल है इसकी जानकारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। मौके पर बच्चों के नाना समेत परिवार के कई लोग पहुंच गए हैं। परिवार के लोगों से भी पूछताछ जा रही है। तीनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। इस घटना में आदित्य (6), माधव (4) और डेढ़ साल के मंगल की मौत हो गई।
जनपद औरैया थाना फफूंद क्षेत्रांतर्गत केशमपुर घाट पर दो बच्चो के शव मिलने के संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया @ipsCharuNigam द्वारा दी गई बाइट-@Uppolice pic.twitter.com/yeGF6lsRIO
— Auraiya Police (@auraiyapolice) June 27, 2024